धर्मपाठ पुस्तक

घर -घर से जन-जन से इस धर्म का आचरण कराना है . यह होगा वेदो के पुनरुज्जीवन का कार्य और यह कार्य निष्ठा से करना है तभी जो जो कुछ महानता इस धर्म की है वही सब अनुभव आचरणकर्ता को आ सकेगे और तभी हो सकेगा धर्म का अपने आप प्रसार वेद अब फिर से मनुष्य पर राज्य करेगे और उसका परिणाम होगा —सुख ! मानव जीवन की सर्वोच्च महत्वाकांक्षा की पूर्ति l ”
========================
आदरणीय साहब:—- धर्मपाठ पुस्तक :—-वेद अध्याय
***********

अग्निहोत्र करने के फायदे...